मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
विश्व में मुझसे चलती जीवन की रफ़्तार
फिर भी मुझे कोई कहता, ढंग से रहना
हर बार सलाह, कपडे भी ढंग के पहनना
मेरे मन में क्या हैं? अब कैसे करू इजहार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
मैं सरस्वती, अम्बा, सीता, कई है मेरे रूप
मैं वो सूरज की किरण, मैं जीवन,मैं ही धुप
जीती हूँ लेकर हर्ष के किरण का इन्तजार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
मैं हूँ सीता, पती के लियें वनवास ले लिया
पती के लियें जिसने सुख को त्याग दिया
फिर कहते हैं, लक्ष्मण रेखा मत कर तू पार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
भाई के लिए छोड देती हैं जो अपना ही घर
देखते हैं सब मुझे घरमें परधन समझ कर
कब होगी शादी, बाप को रहता हैं इन्तजार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
माँ हूँ, संतान का दर्द जीवन भर सहती हूँ
जब बच्चों के लियें कई बार भूखी रहती हूँ
सोचती बुढ़ापेमें कौन देगा सहांरा और प्यार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
मैं नारी हूँ, अग्नि परीक्षा में जलती हूँ
मैं नारी हूँ , इस बुरी नज़र में पलती हूँ
विश्व में मुझपे ही चलती बुराई की रफ़्तार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
अब मुझे खुद लड़कर बुराई को हैं जलाना
अब मुझे काली बन,असुर को हैं हराना
मैं नारी हूँ, अब शक्ती देखेगा सारा संसार
विश्व में अब थमेगी इस बुराई की रफ़्तार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
विश्व में मुझसे चलती जीवन की रफ़्तार
विश्व में मुझसे चलती जीवन की रफ़्तार
फिर भी मुझे कोई कहता, ढंग से रहना
हर बार सलाह, कपडे भी ढंग के पहनना
मेरे मन में क्या हैं? अब कैसे करू इजहार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
मैं सरस्वती, अम्बा, सीता, कई है मेरे रूप
मैं वो सूरज की किरण, मैं जीवन,मैं ही धुप
जीती हूँ लेकर हर्ष के किरण का इन्तजार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
मैं हूँ सीता, पती के लियें वनवास ले लिया
पती के लियें जिसने सुख को त्याग दिया
फिर कहते हैं, लक्ष्मण रेखा मत कर तू पार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
भाई के लिए छोड देती हैं जो अपना ही घर
देखते हैं सब मुझे घरमें परधन समझ कर
कब होगी शादी, बाप को रहता हैं इन्तजार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
माँ हूँ, संतान का दर्द जीवन भर सहती हूँ
जब बच्चों के लियें कई बार भूखी रहती हूँ
सोचती बुढ़ापेमें कौन देगा सहांरा और प्यार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
मैं नारी हूँ, अग्नि परीक्षा में जलती हूँ
मैं नारी हूँ , इस बुरी नज़र में पलती हूँ
विश्व में मुझपे ही चलती बुराई की रफ़्तार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
अब मुझे खुद लड़कर बुराई को हैं जलाना
अब मुझे काली बन,असुर को हैं हराना
मैं नारी हूँ, अब शक्ती देखेगा सारा संसार
विश्व में अब थमेगी इस बुराई की रफ़्तार
मैं नारी हूँ, मुझमें है समा यह सारा संसार
विश्व में मुझसे चलती जीवन की रफ़्तार
बहुत अच्छी रचना .....
ReplyDeleteधन्यवाद .....
Deleteसुन्दर
ReplyDeleteआभार....
Deleteबेहद प्रभाव साली रचना बहुत अच्छी रचना .....
ReplyDeleteआप मेरे भी ब्लॉग का अनुसरण करे
आज की मेरी नई रचना आपके विचारो के इंतजार में
तुम मुझ पर ऐतबार करो ।
.
I have been surfing online greater than 3 hours as of late, yet I never discovered any attention-grabbing article like yours.
ReplyDeleteIt is pretty price sufficient for me. In my view, if all site owners and bloggers made just right content material as you did, the web will likely be
much more useful than ever before.
My blog post Upright Vacuum Cleaner
Very nice
ReplyDelete