Tuesday, August 14, 2012

तो दे दो



दिल की  'फोनरिंग' सुनना हैं,
प्यार का 'मिस कॉल' तो दे दो

दिल  के गीत को गुनगुनाना हैं,
गीत गाने का माहौल तो दे दो 

दिल  से दिल के अंदर जाना हैं,
अब दिल के द्वार खोल तो दे दो 

मुझे तुमसे प्यार जताना हैं,
जज्बातों को मोल तो दे दो 

दिल से  दिल का सौदा करना हैं,
प्यार के तुला से तोल तो दे दो 

एक 'रन'से दिल को जितना हैं,
प्यार का एक 'नोबॉल' तो दे दो


प्यार के  'फेसबुक' पे लिखना हैं,
दिल की एक 'वॉल' तो दे दो

प्यार के खेल में नायक  बनना हैं,
जीवनपट में  एक 'रोल' तो दे दो

तेरे ही दिल में घर बसाना है,
दो बेड़रूम एक 'हॉल' तो दे दो

प्यार के 'कार' को  चलाना हैं,
राहदारी का 'टोल' तो दे दो

दिल पे तेराही नाम लिखना हैं,
दिल के टुकड़े का 'स्क्रोल' तो दे दो

दिल के शो केस में सजाना हैं,
तस्वीर की एक 'डॉल' तो दे दो

तुम्हे याद कर मेले में खोना हैं,
मेले का एक 'शोल' तो दे दो

मन में झांककर देखना हैं,
दिल के खिड़की में 'होल' तो दे दो

'फेसबुक' पे हालेंदिल  बयान हैं,
पसंदी नहीं सिर्फ 'लोंल' तो दे दो

अब टूटे हुए दिल को जोड़ना हैं,
आखिर में  'फेविकोल' तो दे दो

(other language words used -Phone ring, miss call,  run,no ball, hall, car, role,wall, Facebook, role, scroll, doll, shoal,hole,lol and  fevicol)