नया जोश, नया होश लेकर नया साल आया.
गतवर्ष को अतीतमें धकेलकर नया साल आया.
महंगाईके मारसे दब गए सभी आज.
शायद सस्ते होगे दाल, चीनी और अनाज.
दुआ करते शायद मिले सस्ता माल नया.
मंत्रीजी निभायेंगे दिय हुय सभी वादे.
नए साल में नेक होंगे इनके भी इरादे.
आशा हैं, अब तो न खेले कोई खेल नया.
ना हो कोई आतंकी हमला एहां फिरसे.
सुरक्षित रहे एहां सब जिए ना कोई डरसे.
हमें मिलेगा उनके हर पहेली का हल नया.
सोचते हैं, बाज़ार छलांग लगाकर भागेगा.
दुआ करते की अब पैसोंसे ही पैसा आएगा.
लगता है 'बैल' भी अपनाएगा एक हाल नया.
पेट्रोल और डिसेल के भी कम होगे दाम.
अब हर सड़क पर होगी नहीं ट्राफिक जाम.
अब सब एहां अपनायंगे ट्राफिक रुल नया.
बारिश हो अच्छी, फसल भी हो अच्छी.
किसान भी जिएगा अपनी गिंदगी सच्ची.
आत्माहत्या को छोड़कर जियेगा कल नया.
आशा हैं, मुबारक नया साल हो सबके लिए.
नयी तरंगे नयी उमंगें नया अहसास सबके लिए.
भूलो गुजरे कलको अब, आया एक पल नया.
नया जोश, नया होश लेकर नया साल आया.
गतवर्ष को अतीतमें धकेलकर नया साल आया.
महंगाईके मारसे दब गए सभी आज.
शायद सस्ते होगे दाल, चीनी और अनाज.
दुआ करते शायद मिले सस्ता माल नया.
मंत्रीजी निभायेंगे दिय हुय सभी वादे.
नए साल में नेक होंगे इनके भी इरादे.
आशा हैं, अब तो न खेले कोई खेल नया.
ना हो कोई आतंकी हमला एहां फिरसे.
सुरक्षित रहे एहां सब जिए ना कोई डरसे.
हमें मिलेगा उनके हर पहेली का हल नया.
सोचते हैं, बाज़ार छलांग लगाकर भागेगा.
दुआ करते की अब पैसोंसे ही पैसा आएगा.
लगता है 'बैल' भी अपनाएगा एक हाल नया.
पेट्रोल और डिसेल के भी कम होगे दाम.
अब हर सड़क पर होगी नहीं ट्राफिक जाम.
अब सब एहां अपनायंगे ट्राफिक रुल नया.
बारिश हो अच्छी, फसल भी हो अच्छी.
किसान भी जिएगा अपनी गिंदगी सच्ची.
आत्माहत्या को छोड़कर जियेगा कल नया.
आशा हैं, मुबारक नया साल हो सबके लिए.
नयी तरंगे नयी उमंगें नया अहसास सबके लिए.
भूलो गुजरे कलको अब, आया एक पल नया.
नया जोश, नया होश लेकर नया साल आया.