Friday, December 31, 2010

नया साल आया....


चलो एक और नया साल आया
सिर्फ नयी कीमतों का माल लाया

समझ लो इस समय की धार को
समझ लो इस महंगाई के मार को
सब्जी के दाम में एक उछाल लाया
चलो एक और नया साल आया

इस मार से हम पल पल मरते हैं
चलो अब कुछ नया सोचा करते हैं
बस कम हो दाम, जो भूचाल आया
चलो एक और नया साल आया

दुआ करें और कीमतें ना बढे 
शेर मार्केट हर रोज उप्पर चढ़े  
नया समय, नया सुर ताल लाया 
चलो एक और नया साल आया

मुबारक हो तुम्हे यह नया पल 
दुआ रहें, खुश रहो आज और कल
यह पल भी एक नयी चाल लाया 
चलो एक और नया साल आया

1 comment:

  1. Naya Sal Ayaga our Jayaga pisana to am admi ko hai!pisana to am admi ko hai!

    ReplyDelete