Wednesday, July 20, 2016

नेता कहत...

चुनाव में सुमिरिन  सब करें, सत्तासुख में करे न कोय।
जो सत्तासुख में  सुमिरिन करें, हार काहे को होय।

मतदार कब ना निन्दिये ,  जो  पावँन  तलें होय।
जो मत डालने उठ पड़ें, तो हारना निश्चित होय ।

मत जो देखन मैं चला, मतदाता न मिलिया कोय।
जो मत खोजा अपना, मुझसे मतवाला न कोय।

पत्र पढ़ि पढ़ी जग मुआ, पत्रकार भया न कोय।
दो आखर नेता का, पढ़े सो पत्रकार होय।

धीरे-धीरे  रे कामना, कामना सब कुछ होय।
नेता खींचे सौ रुपया, हज़ारों आये फल होय।

जाती पूछो मतदार की, पूछ लीजिय मतदान।
मोल करो सरकार का, पड़ा रहे देश का मान। 

रूपिया फेरत जुग भया, फिरा ना मन का फेर।
पैसा मनका डार दे, रुपीया का मनका फेर।

भाषण एक अनमोल हैं, जो कोई भाषण जानि।
रुपिया तराज़ू तौली के, तब सुख बहार आनि।  

(यह रचना संत कबीर के दोहों का आधुनिकरण  कर  के लिखी गयी हैं। अगर इस लेख से किसी को दुःख या आहात हो तो हमें खेद हैं। - छाया गूगल से  )

अब तो यारों ज़माना खराब हैं...




अब तो यारों ज़माना खराब हैं।
पानी के बोतल में भी शराब हैं।

हर एक सवाल का सवाल हैं।
अब हर एक का यही हाल हैं।
हर सवाल में एक ही जवाब हैं।
अब तो यारों ज़माना खराब हैं।

मुझे पता हैं ये तेरीही चाल हैं।
एकेक क्षण मृत्यु और काल हैं।
सपने पुराने अब नयें ख्वाब हैं।
अब तो यारों ज़माना खराब हैं।

जीते हैं हम यहाँ, अपनी  शान हैं।
किन्तु पता नहीं कितना मान हैं।
शान से जीने का यही रुबाब हैं।
अब तो यारों ज़माना खराब हैं।

हाल को अपने हाल पर छोड़ते हैं।
अब जीते हैं जिंदगी को मरोड़ते हैं।
फिर तो अब आप ही तो जनाब हैं।
अब तो यारों ज़माना खराब हैं।

अब अपना हाल भी बेहाल हैं ।
जिंदगी जीने के यह भी चाल हैं।
पी रहे हैं, यह जीना भी शवाब है।
अब तो यारों ज़माना खराब हैं।

 दुनियाँ वालों की यह चाल है।
अब हर किसी का यही हाल हैं।
बार बार ऊपरवालेका ख्वाब हैं।
अब तो यारों ज़माना खराब हैं।

Saturday, March 12, 2016

तुम कौन होते हो.....

(फोटो गूगल से साभार )
मैं ये करूँ या मैं वो करूँ, पूछनेवाले तुम कौन होते हो।
देश को गाली मत दो, यह कहनेवालें तुम कौन होते हो ॥

क्या तुम भी खुदको बड़े देशभक्त समझने लगे हो।
देशभक्ती का प्रमाणपत्र बाँटनेवाले तुम कौन होते हो॥

चाहे इस देश को गाली दूँ  या देश की सेना को गाली दूँ ।
अभिव्यक्ती की आज़ादी छीननेवालें तुम कौन होते हो ॥

लोकशाही का आइना दिखानेवाला चौथा खंबा कहलाता हैं ।
पत्रकारिता की जुबाँ को बेचनेवाले तुम कौन होते हो ॥ 

ऐसे दिन आ गए हैं, हर जगह देश विरोधी नारे लगते हैं ।
पत्रकारों का हैं इसे सहारा, यह कहनेवाले तुम कौन होतें हो॥  

अपनी  देश की आम जनता, जो देश पे मर मिटती हैं । 
मिडिया वालें पूछतें, देश पे रोनेवालें तुम कौन होते हो॥  

इस  बार हमें एक होना होगा,  देश को बचाना होगा । 
मीडिया से कहना होगा, देश तोड़नेवालें तुम कौन होते हो॥  

मैं ये करूँ या मैं वो करूँ, पूछनेवाले तुम कौन होते हो।
देश को गाली मत दो यह कहनेवालें तुम कौन होते हो ॥