चलो एक और नया साल आया
सिर्फ नयी कीमतों का माल लाया
समझ लो इस समय की धार को
समझ लो इस महंगाई के मार को
सब्जी के दाम में एक उछाल लाया
चलो एक और नया साल आया
इस मार से हम पल पल मरते हैं
चलो अब कुछ नया सोचा करते हैं
बस कम हो दाम, जो भूचाल आया
चलो एक और नया साल आया
दुआ करें और कीमतें ना बढे
शेर मार्केट हर रोज उप्पर चढ़े
नया समय, नया सुर ताल लाया
चलो एक और नया साल आया
मुबारक हो तुम्हे यह नया पल
यह पल भी एक नयी चाल लाया
चलो एक और नया साल आया