मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
इस लिए तो आसुओं के पानी में बहता हूँ
हाल अपना किसे कहे, अलग हैं उनकी चाल
नेता ल़ोग मस्त हैं लूटकर "कॉमन" का माल
मैं तुम्हे बार बार पुकार कर यही कहता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
देश की इज्जत को भी दांव पर लगाते हैं
"कॉमन वेल्थ" से ही " कॉमन" को ठगातें हैं
"सीमेन्ट"की पुल की तरह मैं भी यहाँ ढहता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
ल़ोग यहाँ रोटी की तलाश में रह जाते हैं
लेकिन नेता ल़ोग यहाँ सब कुछ खाते हैं
"कॉमन वेल्थ" की चिंता दिन रात करता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
हर शहर का हाल भी यहाँ ही बेहाल हैं
हर सडक में गड्डो की एक नई मिसाल हैं
क्या होगा इस देश का, सोचकर डरता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
सोचता हूँ, मुझे भी चुनाव का वक्त आयेगा
"कॉमन" क्या करेगा तु सोचता रह जाएगा
तुझे मारना हैं इस लिए आज मैं मरता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
इस लिए तो आसुओं के पानी में बहता हूँ
हाल अपना किसे कहे, अलग हैं उनकी चाल
नेता ल़ोग मस्त हैं लूटकर "कॉमन" का माल
मैं तुम्हे बार बार पुकार कर यही कहता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
देश की इज्जत को भी दांव पर लगाते हैं
"कॉमन वेल्थ" से ही " कॉमन" को ठगातें हैं
"सीमेन्ट"की पुल की तरह मैं भी यहाँ ढहता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
ल़ोग यहाँ रोटी की तलाश में रह जाते हैं
लेकिन नेता ल़ोग यहाँ सब कुछ खाते हैं
"कॉमन वेल्थ" की चिंता दिन रात करता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
हर शहर का हाल भी यहाँ ही बेहाल हैं
हर सडक में गड्डो की एक नई मिसाल हैं
क्या होगा इस देश का, सोचकर डरता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
सोचता हूँ, मुझे भी चुनाव का वक्त आयेगा
"कॉमन" क्या करेगा तु सोचता रह जाएगा
तुझे मारना हैं इस लिए आज मैं मरता हूँ
मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
Jita hu marat hu fir congress ko vote deta hu.मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
ReplyDeletegalati bar bar karta hu congress ko vote deta hu.मैं "कॉमन" हूँ इसलिए सब कुछ सहता हूँ
ReplyDelete