यह हलकी सी हवा मेरे पास में
यह हलकी सी हवा मेरे सांस में
जब मैं सुबह उठता हूँ,.
खिडकीसे तुम्हें देखता हूँ
खुद की पहचान मेरे पास में
यह हलकी सी हवा मेरे सांस में
जब तक हवा पानी हैं
तब तक तू मेरी रानी हैं
जीना भी क्या एक ही आस में
यह हलकी सी हवा मेरे सांस में
जिंदगी एक पहेली हैं
जो जीता उसकी सहेली हैं
रानी ही गुम हो गई मेरे ताश में
यह हलकी सी हवा मेरे सांसमें
जिंदगी भर भटकता रहा
जीवन के जाल में अटकता रहा
बीती पूरी जिंदगी तेरी तलाश में
यह हलकी सी हवा मेरे सांस में
यह हलकी सी हवा मेरे सांस में
जब मैं सुबह उठता हूँ,.
खिडकीसे तुम्हें देखता हूँ
खुद की पहचान मेरे पास में
यह हलकी सी हवा मेरे सांस में
जब तक हवा पानी हैं
तब तक तू मेरी रानी हैं
जीना भी क्या एक ही आस में
यह हलकी सी हवा मेरे सांस में
जिंदगी एक पहेली हैं
जो जीता उसकी सहेली हैं
रानी ही गुम हो गई मेरे ताश में
यह हलकी सी हवा मेरे सांसमें
जिंदगी भर भटकता रहा
जीवन के जाल में अटकता रहा
बीती पूरी जिंदगी तेरी तलाश में
यह हलकी सी हवा मेरे सांस में
बहुत सुन्दर गीत -- मन के भारीपन को कम कर दिया
ReplyDeleteअच्छा लिखते हैं आप
ReplyDeleteयूँ ही लिखते रहें
how u get all these words so bonding too lovely i am fan of yours i am proud of u that ur my brother. thank you for the beautiful thought.
ReplyDeleteplease improve your drawing
ReplyDelete