Saturday, March 12, 2016

तुम कौन होते हो.....

(फोटो गूगल से साभार )
मैं ये करूँ या मैं वो करूँ, पूछनेवाले तुम कौन होते हो।
देश को गाली मत दो, यह कहनेवालें तुम कौन होते हो ॥

क्या तुम भी खुदको बड़े देशभक्त समझने लगे हो।
देशभक्ती का प्रमाणपत्र बाँटनेवाले तुम कौन होते हो॥

चाहे इस देश को गाली दूँ  या देश की सेना को गाली दूँ ।
अभिव्यक्ती की आज़ादी छीननेवालें तुम कौन होते हो ॥

लोकशाही का आइना दिखानेवाला चौथा खंबा कहलाता हैं ।
पत्रकारिता की जुबाँ को बेचनेवाले तुम कौन होते हो ॥ 

ऐसे दिन आ गए हैं, हर जगह देश विरोधी नारे लगते हैं ।
पत्रकारों का हैं इसे सहारा, यह कहनेवाले तुम कौन होतें हो॥  

अपनी  देश की आम जनता, जो देश पे मर मिटती हैं । 
मिडिया वालें पूछतें, देश पे रोनेवालें तुम कौन होते हो॥  

इस  बार हमें एक होना होगा,  देश को बचाना होगा । 
मीडिया से कहना होगा, देश तोड़नेवालें तुम कौन होते हो॥  

मैं ये करूँ या मैं वो करूँ, पूछनेवाले तुम कौन होते हो।
देश को गाली मत दो यह कहनेवालें तुम कौन होते हो ॥